नंदी महाराज के किस कान में कहें अपनी मनोकामना? जानिए खास नियम और मान्यताएं
।
नंदी भगवान शिव के वाहन और उनके परम भक्त माने जाते हैं।
मान्यता है कि नंदी के कान में कही गई सच्चे मन की बात सीधे शिवजी तक पहुँचती है।
श्रद्धालु अपनी मनोकामना नंदी महाराज के दाएं कान में धीरे से कहते हैं।
इच्छा बोलते समय मन को शांत और नीयत को शुद्ध रखना जरूरी होता है।
ऐसा विश्वास है कि नंदी के माध्यम से शिवजी तक पहुंची मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
ऐसी ही और जानकारी के लिए जुड़े रहिये स्वदेश ज्योति के साथ।
लिवर की सफाई में मदद करते हैं ये 4 पेय, रोजाना सेवन से मिलेंगे जबरदस्त लाभ।
गर्मी में आंखों को चाहिए खास देखभाल।
आपके किचन में छुपा है सेहत का खजाना
भारत के 5 और अनसुने तथ्य