चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सतर्कता का परिचय देते हुए ड्रग्स तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। गुरदासपुर और अमृतसर सेक्टर में अलग-अलग ऑपरेशनों में बीएसएफ ने 8.6 किलोग्राम हेरोइन और एक उन्नत किस्म का ड्रोन जब्त किया है।
गुरदासपुर में खेत से बरामद हुई हेरोइन
सोमवार देर रात गुरदासपुर जिले के रत्तर चत्तर गांव के पास एक फसल कटे हुए खेत में बीएसएफ जवानों को कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। तलाशी के दौरान खेत में पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा एक बड़ा पैकेट मिला, जिसमें रिफ्लेक्टिव स्टिक्स (रोशनी वाली छड़ियां) भी जुड़ी थीं। जांच करने पर उस पैकेट में हेरोइन के 8 पैकेट पाए गए जिनका कुल वजन 8.6 किलोग्राम था। यह पूरी खेप संभवतः ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजी गई थी।
अमृतसर में ड्रोन को रोका गया
इसी दिन अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास बीएसएफ जवानों ने दिन के समय एक ड्रोन की हलचल नोट की। तत्काल तकनीकी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान वहां से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया। यह ड्रोन ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त हो रहा था और यह पाकिस्तान से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।
हाईटेक ड्रोन और ड्रग्स तस्करी पर कड़ी नजर
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान से भारतीय सीमाओं में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का बढ़ता इस्तेमाल चिंता का विषय बनता जा रहा है। तस्कर रोशनी वाली छड़ियों और पेलोड को ड्रोन के जरिए खेतों में गिराकर उसे स्थानीय संपर्कों से उठवाते हैं।
बीएसएफ ने दोनों घटनाओं के बाद एनआईए और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आगे की जांच शुरू कर दी है। ड्रोन की तकनीकी जांच की जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह कहां से उड़ान भरकर आया था और किन रास्तों से सीमा में दाखिल हुआ।
सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती
लगातार बढ़ रही इन घटनाओं को देखते हुए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर गश्त और तकनीकी निगरानी को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया है। खासकर ड्रोन विरोधी तकनीकों और रडार नेटवर्क को बेहतर बनाया जा रहा है ताकि पाकिस्तान की ओर से हो रही नापाक कोशिशों को समय रहते नाकाम किया जा सके।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!