August 31, 2025 12:49 PM

2 मई को हर जिले में गूंजेगा बेटियों का सम्मान: मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

ladli-lakshmi-utsav-madhya-pradesh-2-may-2025

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेटियों को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में चल रही मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2 मई 2025 को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह उत्सव जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बालिकाओं, अभिभावकों और लाड़ली क्लब की सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी के साथ आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस आयोजन को बेटियों के प्रति समर्पित राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि, “यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज के सामने बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण के प्रति साझा संकल्प का सार्वजनिक प्रदर्शन है।”

प्रेरक कार्यक्रमों से सजेगा उत्सव

इस उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाएं करेंगी। कार्यक्रम में:

  • कन्या पूजन,
  • दीप प्रज्वलन,
  • प्रेरक भाषण,
  • मार्शल आर्ट प्रदर्शन (अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत),
    जैसे आयोजन होंगे।

इस दौरान उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान भी किया जाएगा।

एक पेड़ लाड़ली के नाम

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम’ अभियान के तहत प्रत्येक आयोजन स्थल पर पौधारोपण किया जाएगा। इसमें बालिकाएं और जनप्रतिनिधि मिलकर भाग लेंगे।

प्रमाण पत्र और अनुभव साझा

कार्यक्रम में बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। वहीं लाड़ली क्लब की सदस्याएं अपने अनुभव साझा करेंगी, जिससे अन्य बच्चियों को भी प्रेरणा मिले।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले, पंचायत और निकाय में इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि बेटियों के प्रति समाज में सम्मान और सकारात्मक सोच और अधिक सुदृढ़ हो।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram