July 5, 2025 3:02 AM

भारत-पाक तनाव से हिला शेयर बाजार: सेंसेक्स 600 और निफ्टी 200 अंक टूटा

sensex-falls-600-points-nifty-down-200-india-pakistan-tension

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर सीधे शेयर बाजार पर दिखने लगा है। शुक्रवार को बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ 79,200 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,050 के आसपास कारोबार कर रहा है। निवेशकों के बीच अनिश्चितता और डर के चलते भारी बिकवाली का माहौल बना हुआ है।

बाजार में अचानक गिरावट का कारण क्या?
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक और सैन्य तनाव की खबरों ने निवेशकों की भावनाओं पर असर डाला है। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया फायरिंग और भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लेकर उठाए गए कदमों ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। इससे विदेशी निवेशक भी सतर्क हो गए हैं।

बैंकिंग, IT और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
शेयर बाजार की इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर को हुआ है। HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, Tata Motors और Maruti जैसे दिग्गज शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

विदेशी निवेशकों का रुख भी नकारात्मक
FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) इस हफ्ते से लगातार बिकवाली की स्थिति में हैं। भारत-पाक तनाव के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है।

क्या है आगे की रणनीति?
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है। जब तक भू-राजनीतिक तनाव कम नहीं होता, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। लॉन्ग टर्म निवेशक गिरावट में अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को निगरानी में रखें, लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से फिलहाल दूरी बना लेना बेहतर रहेगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram