- सुरक्षाबलों ने उधमपुर में आतंकियों को घेरा, आतंकियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर/पहलगाम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में यह तीसरा एनकाउंटर है। उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। शुरुआती सूचना के मुताबिक आतंकी पहाड़ी इलाकों में छिपे हैं और उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है। गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिनकी इलाज के दौरान शहादत हो गई।
बांदीपोरा में OGW गिरोह पर शिकंजा, हथियार और चीनी ग्रेनेड बरामद
वहीं दूसरी ओर, बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग गैर स्थानीय मजदूरों और सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना रहे थे। नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को दबोचा गया। उनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 मिमी मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद की गईं।
उरी में घुसपैठ नाकाम, तंगमर्ग में घेराबंदी
इसके पहले 23 अप्रैल की सुबह सेना ने बारामूला के उरी सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। दो आतंकी मारे गए और उनके पास से पाकिस्तानी करेंसी, हथियार, युद्ध सामग्री, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट तक मिले। इसी दिन शाम को तंगमर्ग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने एक मकान को घेर लिया था। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पहलगाम हमले के बाद घाटी में अलर्ट, सर्च ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबल
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद से घाटी के संवेदनशील इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकी संगठन सक्रिय हैं, लेकिन सेना की सतर्कता ने कई हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया है।