Trending News

April 23, 2025 10:19 PM

राजनाथ सिंह की दो टूक: “कायराना हमले का करारा जवाब मिलेगा, भारत डरने वाला नहीं”

rajnath-singh-warning-after-pahalgam-terror-attack

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है और केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि भारत न केवल इस हमले का जवाब देगा, बल्कि ऐसे आतंकियों और उनके सरपरस्तों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

“भारत डरता नहीं, जवाब देना जानता है”

राजनाथ सिंह ने हमले को “कायराना हरकत” करार देते हुए कहा कि जो लोग निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाते हैं, वे इंसान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा,

“हमले में शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है, और उन्हें जल्द ही ऐसा जवाब मिलेगा जो आने वाली पीढ़ियों को याद रहेगा। भारत आतंक से डरने वाला देश नहीं है, हम उसका सामना करने और उसे कुचलने की ताकत रखते हैं।”

सुरक्षा तंत्र हुआ एक्टिव

रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि सरकार ने कड़ा संदेश देने की तैयारी कर ली है। सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है, और खुफिया एजेंसियों को स्थानीय नेटवर्क पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सेना और सुरक्षा बलों की तैनाती को भी और मजबूत किया गया है।

NEW DELHI, APR 23 (UNI):- Defence Minister Rajnath Singh and former Air Chief Marshal VR Chaudhari at a memorial lecture on Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh at the Air Force Auditorium, in New Delhi on Wednesday. UNI PHOTO PSB15U

रक्षा मंत्री ने जताया शोक, कहा – “शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी”

राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

“मैं सभी पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करता हूँ। ये एक राष्ट्रीय त्रासदी है, लेकिन हमें एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा।”

बैठकों का दौर, रणनीति पर काम तेज

रक्षा मंत्री लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्रालय और सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री मोदी के निवास पर चल रही CCS मीटिंग में भी उन्होंने भाग लिया और सुरक्षा हालातों की समीक्षा की।

हमले के पीछे TRF और पाकिस्तान का नाम

जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन TRF (द रजिस्टेंस फ्रंट) जिम्मेदार है। हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में बैठा है और वहां से साजिश रची गई थी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram