एयर इंडिया में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव सामने आया है। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (CCO) निपुण अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। निपुण पहले से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में शामिल हैं, इसलिए यह बदलाव कंपनी के भीतर ही नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
विल्सन का ध्यान अब मुख्य एयर इंडिया ऑपरेशंस पर
कहा जा रहा है कि कैंपबेल विल्सन अब अपना पूरा फोकस मुख्य एयर इंडिया ब्रांड और उसके वैश्विक विस्तार पर केंद्रित करना चाहते हैं। एयर इंडिया इस समय टाटा ग्रुप के अधीन एक नए युग में प्रवेश कर रही है, और इस संक्रमण काल में कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। ऐसे में विल्सन की यह भूमिका और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
निपुण अग्रवाल के कंधों पर नई ज़िम्मेदारी
निपुण अग्रवाल, जिन्होंने अब तक एयर इंडिया के बिजनेस और रेवेन्यू मॉडल को मजबूती से संभाला है, अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की कमान भी संभालेंगे। वे एयरलाइन इंडस्ट्री के अनुभवी रणनीतिकार माने जाते हैं और लो-कॉस्ट कैरियर मॉडल को बेहतर तरीके से आगे ले जाने की क्षमता रखते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे एयर इंडिया एक्सप्रेस को क्षेत्रीय उड़ानों और बजट ट्रैवल सेगमेंट में और प्रतिस्पर्धी बनाएंगे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस: नए रंग, नई उड़ान
एयर इंडिया एक्सप्रेस हाल ही में AirAsia India के साथ मर्ज हुई है और अब एकीकृत बजट एयरलाइन के तौर पर नए रूप में कार्य कर रही है। यह ब्रांड टाटा ग्रुप की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बजट यात्रा को एक नई पहचान देना चाहते हैं। ऐसे में चेयरमैन पद पर यह बदलाव ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को और मज़बूत करने की दिशा में देखा जा रहा है।
कंपनी का बयान
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि यह बदलाव संगठन की ग्रोथ और भविष्य की ज़रूरतों के हिसाब से किया गया है। कंपनी अब एकीकृत दृष्टिकोण से काम करते हुए अपने दोनों ब्रांड—फुल-सर्विस (एयर इंडिया) और लो-कॉस्ट (एयर इंडिया एक्सप्रेस)—को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!