- पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन लेगा भारत?
- साऊदी की यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटे पीएम मोदी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा अधूरी छोड़ दी और बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए। राजधानी पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री, NSA, और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय आपात बैठक की। यह प्रधानमंत्री के गंभीर रुख और तत्काल फैसले की मंशा को दर्शाता है। अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें देश की जवाबी कार्रवाई को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक शामिल थे। करीब 20 लोग घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर समर्थित आतंकी संगठन TRF ने ली है। यह हमला 2019 के पुलवामा कांड के बाद घाटी में सबसे खतरनाक माना जा रहा है।
सऊदी अरब में भी उठाया कश्मीर का मुद्दा
जेद्दा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कश्मीर हमले को प्रमुखता से उठाया। सऊदी प्रिंस ने हमले को ‘अमानवीय और कायराना’ करार देते हुए भारत के साथ पूर्ण समर्थन जताया।
दो घंटे की देरी, रात्रिभोज रद्द
सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी ने सऊदी अरब में अपनी बैठक दो घंटे देर से की और तय रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने अपनी यात्रा अचानक छोटा करते हुए मंगलवार रात को ही दिल्ली लौटने का निर्णय लिया।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi took a briefing meeting with EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, Foreign Secretary Vikram Misri and other officials in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir pic.twitter.com/F1LnHakHrU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
श्रीनगर में भी सुरक्षा बैठक
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं और घाटी में सुरक्षा की समीक्षा के लिए टॉप एजेंसियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं। केंद्र सरकार हर मोर्चे पर अलर्ट मोड में आ चुकी है।
दुनिया भर से समर्थन, ट्रंप बोले— भारत के साथ हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।”
पीएम मोदी का सख्त संदेश
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। भारत आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में अडिग है और इसका जवाब दिया जाएगा।”
