Trending News

April 21, 2025 10:43 PM

मुंबई इंडियंस की जबरदस्त वापसी, चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया

mumbai-indians-defeat-chennai-super-kings-by-9-wickets-ipl-2025

मुंबई। आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त देते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने चेन्नई द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य को मात्र 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए रखा है।

इस मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी। रयान रिकेल्टन के जल्दी आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक रुख अपनाया और रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी।


चेन्नई की धीमी शुरुआत, जडेजा ने संभाली कमान

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनिंग में आयुष म्हात्रे ने तेजी से रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों का साथ न मिल पाने से टीम दबाव में आ गई। शिवम दुबे और फिर अंत में रवींद्र जडेजा ने उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे चेन्नई 176 रन तक पहुंच पाई।


रोहित-सूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज रही। रोहित शर्मा पूरे रंग में नजर आए और कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और चेन्नई को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।


स्कोरकार्ड झलक

चेन्नई सुपर किंग्स – 176/5 (20 ओवर)

  • रवींद्र जडेजा – 53* (35)
  • शिवम दुबे – 50 (32)
  • बुमराह – 2 विकेट

मुंबई इंडियंस – 177/1 (15.4 ओवर)

  • रोहित शर्मा – 76* (45)
  • सूर्यकुमार यादव – 68* (30)
  • रवींद्र जडेजा – 1 विकेट

क्या बोले कप्तान?

रोहित शर्मा: “टीम को इस जीत की ज़रूरत थी। सूर्यकुमार के साथ बल्लेबाज़ी करना हमेशा मज़ेदार होता है। हम अब अपना पूरा फोकस अगले मुकाबलों पर रखेंगे।”

एमएस धोनी: “हमने कुछ मौकों पर लय खो दी, जिसकी कीमत चुकानी पड़ी। हमें आगे के मैचों में रणनीति बदलनी होगी।”


अब आगे क्या?

मुंबई की इस बड़ी जीत से टूर्नामेंट और रोचक हो गया है। जहां मुंबई अंक तालिका में ऊपर चढ़ रही है, वहीं चेन्नई की राह अब मुश्किल होती जा रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram