Trending News

April 19, 2025 8:32 PM

न्यायमूर्ति अरुण पल्ली ने संभाला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार

justice-arun-palli-appointed-chief-justice-jk-ladakh

श्रीनगर में राजभवन में हुआ सादगीपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। बुधवार को न्यायमूर्ति अरुण पल्ली ने इस पद की शपथ ली। उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित एक सादे मगर गरिमामय समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधीनस्थ न्यायपालिका के अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता तथा प्रशासनिक और न्यायिक सेवा से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया भी विशेष रूप से शामिल हुए।

न्यायमूर्ति पल्ली मूल रूप से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से आते हैं। उनके साथ-साथ इस समारोह में उस हाईकोर्ट के वर्तमान और सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिवक्ता, उनके परिवार के सदस्य और निजी मित्र भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह ने एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण माहौल बना दिया, जहां न्यायिक गरिमा और पारिवारिक स्नेह का सुंदर संगम देखने को मिला।

न्यायमूर्ति अरुण पल्ली का परिचय

न्यायमूर्ति अरुण पल्ली एक अनुभवी और विद्वान न्यायाधीश हैं, जिनका कानून और न्याय के क्षेत्र में दशकों का अनुभव रहा है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की है और उनके फैसलों को कानूनी दृष्टि से काफी सराहा गया है। उनकी न्यायिक सोच में संवैधानिक मूल्यों और जनहित को प्राथमिकता मिलती रही है।

उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद जताई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में न्याय की प्रक्रिया और तेज़, पारदर्शी और अधिक प्रभावी होगी।

न्यायिक क्षेत्र में उनके योगदान और दृष्टिकोण को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति क्षेत्र के न्यायिक परिदृश्य को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram