Trending News

April 19, 2025 7:23 AM

खत्म हुआ इंतज़ार: मई के पहले सप्ताह में आएगा MP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

mp-board-10th-12th-result-may-first-week-2025


मुख्यमंत्री के निर्देश पर बदला परिणाम जारी करने का समय

भोपाल। मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम अब मई के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परिणाम जल्दी जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पहले यह रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना थी, लेकिन अब इसे पहले जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से बदली गई समयसीमा

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह निर्देश दिए कि परीक्षा परिणामों को छात्रों के हित में जल्द जारी किया जाए, जिससे वे आगे की तैयारी समय पर कर सकें। बोर्ड ने पहले रिजल्ट को मई के दूसरे सप्ताह में जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अब इसे पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

80 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा, शेष जिलों को मिले निर्देश

बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, राज्यभर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेज़ी से चल रहा है और करीब 80 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष जिलों में शिक्षकों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे समय पर परिणाम घोषित किए जा सकें।


कब हुई थी बोर्ड परीक्षाएं?

इस वर्ष एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न हुई थीं। इन परीक्षाओं में करीब 17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया। अब सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

एमपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र निम्नलिखित स्टेप्स के ज़रिए अपना परिणाम देख सकेंगे:

  1. सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “MP Board 10th/12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा, जहां छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें।
  4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  5. रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकालें और सुरक्षित रखें।

छात्रों को मिल सकती है राहत और समय पर कॉलेज एडमिशन

रिजल्ट जल्दी आने से छात्रों को कॉलेज में एडमिशन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर निर्णय में अधिक समय मिलेगा। इससे स्कूलों और कोचिंग संस्थानों की योजना भी बेहतर ढंग से बन सकेगी। बोर्ड का प्रयास है कि परिणाम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से जारी किए जाएं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram