Trending News

April 19, 2025 8:15 PM

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अभिनेता गौरव खन्ना के नाम, खाना पकाने के जुनून ने दिलाया खिताब

gaurav-khanna-wins-celebrity-masterchef

मुंबई। टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना ने रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का खिताब जीतकर नया मुकाम हासिल कर लिया है। सिर्फ अभिनय ही नहीं, अब वे एक शानदार शेफ के रूप में भी दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। शनिवार रात आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बाकी फाइनलिस्ट्स को पछाड़ा और विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

गौरव खन्ना को इस शो के दौरान उनके इनोवेटिव आइडियाज़, देसी-विदेशी फ्यूजन पकवानों और आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुति के लिए लगातार तारीफ मिलती रही। फिनाले राउंड में गौरव ने तीन कोर्स की एक थीम बेस्ड डिश बनाई, जिसमें पारंपरिक भारतीय फ्लेवर को इंटरनेशनल ट्विस्ट के साथ पेश किया गया।

जजेस हुए इंप्रेस

शो के जजेस—सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और अंजुम आनंद ने गौरव की तकनीक, प्रेजेंटेशन और स्वाद को सराहा। विकास खन्ना ने कहा, “गौरव ने जिस तरीके से अपने व्यंजनों में भावनाएं और बैलेंस दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। वह खाने से वाकई प्यार करते हैं और यह उनके हर पकवान में झलकता है।”

पारिवारिक सपोर्ट और मेहनत ने दिया साथ

खिताब जीतने के बाद गौरव खन्ना ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक्टिंग के साथ मेरा खाना पकाने का जुनून मुझे यहां तक ले आएगा। मेरी पत्नी आकांशा और परिवार ने मुझे शो के दौरान पूरा सपोर्ट किया। यह खिताब सिर्फ मेरा नहीं, उनके भरोसे और मेरी मेहनत का फल है।”

अन्य प्रतिभागी भी रहे मजबूत

फिनाले में गौरव के मुकाबले में जाने-माने सेलिब्रिटी—गायिका नेहा भसीन, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी थे। हालांकि सबने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन गौरव के फ्लेवर और कनेक्ट ने बाज़ी मार ली।

सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

शो के प्रसारण के बाद गौरव खन्ना ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगे। फैंस ने उन्हें “मास्टरशेफ स्टार” और “शेफ गौरव” जैसे नामों से नवाजा।

गौरव का अगला सपना: एक फूड शो या रेस्तरां

शो के बाद गौरव ने संकेत दिए कि वो खाना पकाने को लेकर भविष्य में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। “अगर मौका मिला, तो मैं खुद का एक फूड शो शुरू करना चाहूंगा, या फिर एक कैफे खोलने का सपना भी है,” उन्होंने कहा।

स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram