- गर्भवती होने पर छात्रा अस्पताल में भर्ती
भोपाल। सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद इंजीनियरिंग छात्र ने दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ ज्यादती की। उसने बदनाम करने की धमकी दी थी जिसके कारण छात्रा चुप रही। दो दिन पहले परीक्षण के दौरान जब छात्रा के गर्भवती होने का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिपलानी पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। वह बागसेवनिया इलाके की एक बस्ती में रहती है। दो दिन अचानक ही किशोरी की तबियत बिगड़ी उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था। परिजन उसे इलाज के लिए एम्स लेकर पहुंचे। यहां पर पता चला कि किशोरी गर्भवती है। अस्पताल से सूचना मिलते ही बागसेवनिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा किशोरी के बयान लिए। अपने बयान में किशोरी ने बताया कि इस साल की शुरूआत में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए अजय गुप्ता नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बात होने के साथ ही चैटिंग होने लगी। इसी दौरान जनवरी के महीने में अजय गुप्ता ने मुलाकात करने के बहाने किशोरी को बुलाया। इस दौरान वह किशोरी को अपने इंद्रपुरी स्थित किराए के कमरे पर ले गया। यहां पर उसने छात्रा की मर्जी के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद भी उसने कई बार किशोरी के साथ ज्यादती की। किशोरी के बयान होने के बाद बागसेवनिया पुलिस ने जीरो पर कायमी की तथा डायरी पिपलानी थाने में भेज दी। पिपलानी पुलिस ने असल कायमी करते हुए अजय गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलााश शुरू कर दी है।