इंसास राइफल और गोला-बारूद बरामद; दोनों ओर से हो रही फायरिंग
सरकार की सख्ती और सुरक्षाबलों की सतर्कता से बढ़ रहा दबाव, तीन माह में 142 नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का अभियान तेज होता जा रहा है। पिछले तीन महीनों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है। इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की सख्ती और सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई नक्सलियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है।
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर भारी मुठभेड़
आज सुबह भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर चल रहे इस एनकाउंटर में एक महिला नक्सली को जवानों ने मार गिराया। महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है।
फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त कर रही थी। इसी दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई।
दो दिन पहले सुकमा में 17 नक्सली मारे गए थे
इससे पहले, शनिवार को सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इस ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआईएसएफ के करीब 500-600 जवानों ने मिलकर 17 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल थीं।
यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली गांव में हुई थी। मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन एसजेडसीएम (स्पेशल जोनल कमेटी) का बड़ा सदस्य जगदीश उर्फ बुधरा भी था। बुधरा पर सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह 2013 में दरभा घाटी में हुए झीरम घाटी हमले में शामिल था, जिसमें कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा समेत कई बड़े नेता मारे गए थे।
जनवरी से मार्च तक 142 नक्सली ढेर
पिछले तीन महीनों में सुरक्षाबलों ने कई बड़े ऑपरेशन चलाए हैं, जिनमें अब तक कुल 142 नक्सली मारे जा चुके हैं। इन अभियानों का ब्योरा इस प्रकार है:
- 29 मार्च 2025 – सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 16 नक्सली ढेर
- 25 मार्च 2025 – दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सली ढेर
- 20 मार्च 2025 – दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर, कांकेर में 4 ढेर
- 9 फरवरी 2025 – बीजापुर जिले में मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर
- 2 फरवरी 2025 – बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
- 20-21 जनवरी 2025 – छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, 27 नक्सली ढेर
- 16 जनवरी 2025 – छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर, कांकेर के पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर
- 12 जनवरी 2025 – बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर
- 9 जनवरी 2025 – सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर
- 6 जनवरी 2025 – आईईडी ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत
- 4 जनवरी 2025 – अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक सुरक्षाकर्मी शहीद
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के कारण नक्सली संगठनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस साल की शुरुआत से ही सरकार और सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियानों को तेज कर दिया है। मुठभेड़ों की बढ़ती संख्या बताती है कि सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह गंभीर है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ऑपरेशन जारी रहेगा और नक्सली गुटों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!