Trending News

March 12, 2025 9:10 PM

RBI जल्द जारी करेगा गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नए नोट

rbi-new-100-200-rupee-notes-sanjay-malhotra-signature"

मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है। हालांकि, इससे पहले जारी किए गए 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

आरबीआई का आधिकारिक बयान
मंगलवार को आरबीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि महात्मा गांधी (नई) शृंखला के तहत गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी किए जाएंगे। आरबीआई ने स्पष्ट किया कि नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) शृंखला के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के समान ही रहेगा।

पुराने नोट भी रहेंगे वैध
रिजर्व बैंक ने इस बात को दोहराया कि पहले जारी किए गए 100 और 200 रुपये के सभी नोट प्रचलन में बने रहेंगे और वे पूरी तरह वैध होंगे। यानी जनता को पुराने नोटों को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

गवर्नर संजय मल्होत्रा का कार्यभार
गौरतलब है कि संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया था। गवर्नर बनने के बाद से ही वह भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

नए नोट जारी करने का महत्व
भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करता है, जो बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और निरंतरता को दर्शाता है। इससे न केवल मौद्रिक प्रणाली मजबूत होती है, बल्कि नकदी के सुचारू प्रबंधन में भी सहूलियत मिलती है।

आरबीआई द्वारा जल्द ही जारी किए जाने वाले इन नए नोटों का बाजार में प्रभाव देखने योग्य होगा। हालांकि, आरबीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद पुराने नोट पूरी तरह मान्य और प्रचलन में रहेंगे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram