Trending News

March 14, 2025 12:29 AM

अमेरिका 2 अप्रैल से भारत पर लगाएगा 100% टैरिफ, ट्रंप का बड़ा ऐलान

usa-100-percent-tariff-on-india-trump-announcement

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कांग्रेस संबोधन में भारत, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों पर उच्च टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उसके खिलाफ उतना ही टैरिफ लगाएगा। इसके लिए 2 अप्रैल की तारीख तय की गई है। ट्रंप के अनुसार, यह टैरिफ नीति अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए लागू की जा रही है।

अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं अन्य देश – ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि दशकों से अन्य देशों ने अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। अब अमेरिका की बारी है कि वह इन्हीं देशों के खिलाफ जवाबी कदम उठाए। उन्होंने यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील और भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि ये देश अमेरिका से कई गुना अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जो अमेरिका के लिए अनुचित है।

  • भारत अमेरिका से 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है।
  • चीन अमेरिका से दोगुना टैरिफ लेता है।
  • दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है।
  • यूरोपीय संघ समेत कई अन्य देश अमेरिका से अधिक शुल्क वसूलते हैं।

2 अप्रैल से लागू होंगे पारस्परिक टैरिफ

ट्रंप ने ऐलान किया कि 2 अप्रैल से अमेरिका पारस्परिक (Reciprocal) टैरिफ लागू करेगा।

  • जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
  • अगर कोई देश गैर-आर्थिक प्रतिबंध (Non-Monetary Tariffs) लगाकर अमेरिकी कंपनियों को बाहर रखता है, तो अमेरिका भी वैसा ही करेगा।

टैरिफ से बढ़ेगी आमदनी और नौकरियां – ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कई दशकों से लूट का शिकार रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस नई नीति से –
✅ अमेरिकी सरकार को बड़ी राजस्व आमदनी होगी।
✅ नौकरियों के नए अवसर पैदा होंगे।
✅ विदेशी कृषि उत्पादों पर भी नया टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे अमेरिकी किसानों को फायदा मिलेगा।
✅ विदेशी एल्युमिनियम, कॉपर, लंबर और स्टील पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।

मैक्सिको और कनाडा पर भी कसा शिकंजा

ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इन देशों ने अमेरिका में फेंटानाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई बढ़ा दी है, जिससे हजारों अमेरिकी मारे गए।

  • उन्होंने कहा कि अब अमेरिका इन्हें कोई सब्सिडी नहीं देगा।
  • अमेरिका की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे।

भारत पर क्यों पड़ा असर?

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भी जवाबी शुल्क की नीति की चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि भारत और चीन जैसे देशों पर अमेरिका जल्द जवाबी शुल्क (Retaliatory Tariff) लगाएगा।

  • भारत को ट्रंप की नई नीति के तहत 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
  • ट्रंप ने कहा कि भारत पर यह शुल्क माफ नहीं किया जाएगा।
  • उन्होंने साफ कहा कि टैरिफ नीति पर कोई भी उनसे बहस नहीं कर सकता।

ट्रंप की नई टैरिफ नीति से अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है। अमेरिका का यह फैसला भारतीय निर्यातकों के लिए चुनौती बन सकता है, खासकर ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पाद और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए। अब देखना यह होगा कि भारत इस टैरिफ के जवाब में क्या रणनीति अपनाता है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram