मध्यप्रदेश में इस समय ठंडी हवाओं ने कड़ाके की सर्दी का माहौल बना दिया है। कई शहरों में दिसंबर-जनवरी जैसी ठंड महसूस हो रही है। भोपाल में नवंबर का महीना पिछले 36 सालों में सबसे सर्द रहा, जहां तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मंडला और शहडोल जैसे क्षेत्रों में तापमान 7 डिग्री से भी नीचे चला गया है। नवंबर के आखिरी दिनों में भी ठंड का असर बना रहेगा और दिसंबर में कड़ी सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है।
ठंडी हवाओं का कारण और असर
पश्चिम-उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम 234 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जबकि मध्यप्रदेश के शहरों में इसकी रफ्तार केवल 8 से 10 किमी प्रति घंटे के बीच है। यह ठंडी हवाओं का मुख्य कारण है, जिससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य छोटे शहरों में तेज सर्दी का अनुभव हो रहा है। शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले, ताकि ठंड से बच सकें।
हवा के और नीचे बहने से बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल जेट स्ट्रीम हवा की ऊंचाई 12.6 किलोमीटर है। जैसे-जैसे यह हवा नीचे की ओर बहने लगेगी, ठंड का असर और तेज होगा। इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन एक्टिव है, जिसका असर भी मध्यप्रदेश में देखा जा रहा है।
भोपाल में पचमढ़ी से भी कम तापमान
भोपाल में नवंबर महीने में पहली बार पचमढ़ी से भी कम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार-शुक्रवार की रात को भोपाल का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पचमढ़ी में यह 9.6 डिग्री था। इससे पहले, भोपाल में 1988 में पारा 7.5 डिग्री तक गिरा था।
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का तापमान
- पूर्वी क्षेत्र: कल्याणपुर (6.2 डिग्री), मंडला (6.8 डिग्री), बैतूल (9.4 डिग्री), राजगढ़ (8 डिग्री), खजुराहो (9.4 डिग्री), नौगांव (8 डिग्री), रीवा (9.5 डिग्री), उमरिया (7.4 डिग्री) और मलाजखंड (9.5 डिग्री) में तापमान कम रहा।
- बड़े शहर: इंदौर (12.2 डिग्री), जबलपुर (8.5 डिग्री), ग्वालियर (10 डिग्री), और उज्जैन (12 डिग्री) में भी ठंड महसूस की जा रही है।
दिन में भी ठंड का असर
दिन में भी ठंड कम नहीं हुई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.1 डिग्री, रायसेन में 23 डिग्री, नरसिंहपुर में 24.4 डिग्री, सीधी में 24.8 डिग्री और मलाजखंड में 24.1 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भी तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल में 24.9 डिग्री, इंदौर में 24.6 डिग्री, उज्जैन में 25.7 डिग्री, ग्वालियर में 25.5 डिग्री और जबलपुर में 25.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
हिमाचल, जम्मू और लद्दाख में भी बर्फबारी
जम्मू, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण वहां का न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। शिमला, धर्मशाला, देहरादून और मसूरी जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ी है। शिमला में 7.4 डिग्री, धर्मशाला में 8.5 डिग्री, देहरादून में 9.6 डिग्री, मसूरी में 7.4 डिग्री, माउंट आबू में 7.4 डिग्री, जम्मू में 10.7 डिग्री और कटरा में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इन शहरों के मुकाबले मध्यप्रदेश के कई शहरों में सर्दी ज्यादा थी।
कोहरे के कारण रेलवे ने फॉग सेफ डिवाइस की शुरुआत की
कोहरे के कारण रेल यातायात पर असर पड़ सकता है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में रेलवे ने फॉग सेफ डिवाइस (FSD) लगा दी है। इससे लोको पायलटों को सिग्नल और ट्रैक की स्थिति का सही अंदाजा होता है, और इससे रेल दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सकता है। कुल 341 फॉग सेफ डिवाइस लोको पायलटों को प्रदान की गई हैं।
इस प्रकार, मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण लोग परेशान हैं, और मौसम विभाग ने ठंड के और बढ़ने का अनुमान जताया है।