Trending News

January 22, 2025 1:13 PM

उत्‍तराखंड में तेज बौछारों का दौर जारी, गुरुवार को देहरादून सहित नौ जिलों में अलर्ट

  • आकाशीय बिजली चमकने से शहरवासियों में दहशत

देहरादून। उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र बौछारों के दौर हो रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश आफत बनी हुई है। गुरुवार तड़के से राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बौछार पड़ रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनेरी से आगे बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने के लिए बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच गई है। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण कोटद्वार दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है।

बारिश के कारण कोटद्वार पुलिंडा ऐता मार्ग भी बंद हो गया है। बारिश से कही जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। रुद्रप्रयाग जनपद में आसमान में बादल छाए हैं। पौड़ी में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई।

भारी बारिश से उत्‍तरकाशी में खासा नुकसान

उत्तरकाशी में बीते मंगलवार रात को हुई भारी बारिश से खासा नुकसान हुआ। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ तीव्र बौछारों का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि, अन्य मैदानी क्षेत्रों में बारिश का क्रम धीमा पड़ गया है।

तेज बारिश से देहरादून पानी-पानी

दून में सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बाद देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल दिया। करीब साढ़े सात बजे तीव्र बौछारों का दौर शुरू हो गया। जो कि कुछ देर में ही भारी बारिश में बदल गया और रात करीब साढ़े नौ बजे तक शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई।
झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। मुख्य मार्ग, चौक-चौराहे तो जलमग्न हुए ही, कई कालोनियों में भी भारी जल भराव हो गया। इस दौरान गरज के साथ आसमान में आकाशीय बिजली चमकने से भी लोग सहम गए। रिस्पना-बिंदाल समेत तमाम नदी-नालों में भीषण उफान से आसपास के क्षेत्रों को भी खतरा पैदा हो गया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket