December 24, 2024 12:18 AM

Trending News

December 24, 2024 12:18 AM

कांग्रेस के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के 80 से अधिक पदाधिकारी भाजपा में शामिल

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता चंद दिनों बाद ही लगने जा रही है। आचार संहिता से पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कांग्रेस का कोई न कोई बड़ा नेता अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामता जा रहा है। आज बुधवार को भी एक सैकड़ा चिकिस्कों, फार्मासिस्टों और प्रबुद्धजनों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष बुधवार को महाकौशल में कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋचा तिवारी, रीवा टी.आर.एम. कॉलेज पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला चिकित्सा प्रकोष्ठ के विंध्य संभाग के प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण शर्मा, सतना प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपक कनौजिया, सागर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शिवानी वैश्य, महू प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा चतुर्वेदी, मऊगंज प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. कैलाश गुप्ता, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर पटेल, रीवा कोविड एसोसिएट अध्यक्ष डॉ. एस.एम. शर्मा, रीवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, डॉ. टी.के. पाठक, डॉ. मनीष देव वर्मा सहित 12 जिलों के 60 से अधिक चिकित्सकों, 20 से अधिक फॉर्मासिस्ट, शिक्षाविदों व प्रबुद्धजनों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं भोपाल जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone