April 19, 2025 8:50 PM

बस्तर के 86 नक्सलियों का आत्मसमर्पण: हिंसा छोड़ शांति की राह पर लौटे, 20 महिलाएं भी शामिल

86-naxals-surrender-in-bastar-including-20-women

बस्तर/तेलंगाना, 5 अप्रैल —छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच, तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम जिले में कुल 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।इस आत्मसमर्पण ने क्षेत्र में नक्सलवाद के कमजोर होते प्रभाव और सरकार की पुनर्वास नीतियों की सफलता को दर्शाया है।

20 महिलाएं और चार इनामी एरिया कमेटी सदस्य शामिल

आत्मसमर्पण करने वालों में 20 महिलाएं शामिल हैं, जबकि चार एरिया कमेटी सदस्यों (एसीएम) पर चार-चार लाख रुपये का इनाम घोषित था।
इन सभी ने शनिवार को हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर तेलंगाना मल्टी जोन-1 के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) एस. चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया।

‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत किया आत्मसमर्पण

तेलंगाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बी. रोहित राजू के अनुसार, नक्सलियों ने यह कदम सरकार द्वारा आदिवासी समुदायों के लिए चलाई जा रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उठाया।

25 हजार रुपये की तत्काल सहायता

आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास योजना के तहत 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई है।
पुलिस ने बताया कि इच्छुक नक्सली अपने परिवार के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से नजदीकी थाने या जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

शांति और परिवार की ओर लौटने का निर्णय

आधिकारिक बयान के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि वे हिंसक रास्ते को छोड़कर परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की विचारधारा पुराने समय की बन चुकी है और वह आदिवासियों का समर्थन खो चुकी है।

2025 में अब तक 224 नक्सली सरेंडर कर चुके

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की संयुक्त पुलिस कार्रवाई के चलते नक्सलियों में लगातार सरेंडर की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक कुल 224 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। यह न केवल सुरक्षा बलों की रणनीति की सफलता का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आदिवासी समुदाय अब विकास और शांति की ओर बढ़ना चाहता है।

गृह मंत्री के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी

यह आत्मसमर्पण ऐसे समय हुआ है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम उत्सव में शामिल होने के लिए बस्तर दौरे पर हैं।
शाह ने अपने संबोधन में नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील करते हुए कहा था कि जो भी हथियार छोड़ेंगे, उन्हें सरकार मुख्यधारा में लाकर पुनर्वास का पूरा अवसर देगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram