• भूमि अधिग्रहण संबंधी मुद्दों और ठेकेदारों के समक्ष आने वाली वित्तीय कठिनाइयां बड़ी वजह
  • भारतमाला परियोजना योजना के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं में हो रही देरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में जानकारी दी कि देशभर में 637 परियोजनाएं विभिन्न कारणों से अटकी हुई हैं। इनमें भारतमाला परियोजना के तहत आने वाली कई सड़क निर्माण परियोजनाएं भी शामिल हैं। गडकरी ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की समस्याएं, ठेकेदारों की वित्तीय कठिनाइयां और निर्माण सामग्री की कमी जैसी चुनौतियों के कारण इन परियोजनाओं में देरी हो रही है।

परियोजनाओं में देरी के कारण

गडकरी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने इन अड़चनों को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। अगर किसी परियोजना में ठेकेदार की वजह से देरी होती है, तो उस पर हर्जाना लगाया जाता है। साथ ही, देरी से कोई अतिरिक्त लागत न बढ़े, इसके लिए भी उपाय किए गए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि सभी रुकी हुई परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

साइबर अपराधों से निपटने के लिए कड़े कदम

इस बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने राज्यसभा को बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सात संयुक्त साइबर समन्वय दल गठित किए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने डिजिटल फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाली 3,962 से अधिक स्काइप आईडी और 83,668 व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया है।

ग्राम पंचायतों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने की योजना

पंचायती राज राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जानकारी दी कि भारतनेट परियोजना के तहत अब तक दो लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण भारत को किफायती और हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं।