- कार्रवाई त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई
पहलगाम/नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ा एक्शन लेते हुए 6 आतंकियों के घरों को विस्फोट से गिरा दिया है। कार्रवाई त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई। जिन आतंकियों के घर ध्वस्त किए गए हैं, उनमें लश्कर के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश-ए-मोहम्मद के अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि जैश का आतंकी अहसान उल हक 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था। वहीं, आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के तार सीधे पहलगाम हमले से जुड़े पाए गए हैं। इस बीच, द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने तीन दिन बाद हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। जबकि शुरुआत में हमले के तुरंत बाद TRF ने ही जिम्मेदारी ली थी, जिससे अब नए सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, पाकिस्तान भी बाज नहीं आ रहा। शुक्रवार सुबह से लेकर शनिवार तड़के तक पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर भारतीय फॉरवर्ड पोस्ट्स पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। एहतियातन जम्मू-कश्मीर में मेडिकल इमरजेंसी लागू कर दी गई है। डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और 24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिया गया है। गुजरात में भी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सूरत और अहमदाबाद में पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजने की अपील की थी। उसी के तहत यह अभियान चलाया गया।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/attack-baisaran-valley-sindhu.jpg)