नई दिल्ली। देशभर में डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूत करने की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अब तक करीब 90 हजार 4G टावर देशभर में लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 76 हजार टावरों को ऑपरेशनल यानी हरी झंडी मिल चुकी है।
जुलाई तक 1 लाख टावर का लक्ष्य
मंत्री सिंधिया ने बताया कि सरकार जुलाई 2025 तक 1 लाख 4G टावर लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके बाद नेटवर्क क्वालिटी और सर्विस परखने के लिए एक गहन मूल्यांकन किया जाएगा।
उन्होंने कहा—
"हमारा पहला लक्ष्य है कि हम हर उस गांव और क्षेत्र तक नेटवर्क पहुंचाएं, जहां अब तक कवरेज नहीं पहुंची। एक बार 1 लाख टावर पूरे हो जाएंगे, उसके बाद नेटवर्क की गुणवत्ता और डेटा स्पीड की गंभीरता से जांच होगी।"
चरणबद्ध ढंग से होगा नेटवर्क विस्तार
मंत्री ने बताया कि सरकार चरणबद्ध तरीके से 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है। पहले एक लाख टावर लगाए जाएंगे और उसके बाद जरूरत के मुताबिक दूर-दराज़ और आदिवासी क्षेत्रों में नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा।
यह अभियान 'डिजिटल इंडिया' मिशन के तहत चलाया जा रहा है, जिसका मकसद है ग्रामीण और शहरी डिजिटल खाई को पाटना।
स्थानीय रोजगार और तकनीकी पहुंच भी बढ़ेगी
4G टावरों की स्थापना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बन रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को ऑनलाइन शिक्षा, हेल्थकेयर, बैंकिंग और ई-गवर्नेंस जैसी सेवाओं की आसान पहुंच मिलेगी।
सिंधिया ने यह भी कहा कि सरकार इस बार केवल टावर की संख्या नहीं गिन रही, बल्कि नेटवर्क की गुणवत्ता और सेवाओं की प्रभावशीलता पर भी बराबर ध्यान दे रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/20240923246L-1_20240923203834_original_image_5.webp)