- पाबंदी 10 मई तक के लिए थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे आगे बढ़ा दिया गया
श्रीनगर/जयपुर/अमृतसर/अहमदाबाद । भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के 9 राज्यों के 32 नागरिक हवाई अड्डों को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पहले ये पाबंदी 10 मई तक के लिए थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे आगे बढ़ा दिया गया है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं—जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश।
डर से पेट्रोल पंपों पर भीड़, IOC और BPCL ने दिया भरोसा
सीमा तनाव के बीच सोशल मीडिया पर ईंधन संकट की अफवाहों के चलते कई जगह पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखी गईं। इस पर इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि देश में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी का पर्याप्त भंडार मौजूद है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे घबराकर खरीदारी न करें और शांति बनाए रखें।
दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हुईं 138 फ्लाइट्स
दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले दो दिन में कुल 138 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, जिनमें 66 घरेलू प्रस्थान और 63 घरेलू आगमन उड़ानें थीं। इसके अलावा 5 इंटरनेशनल जाने वाली और 4 आने वाली उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं।
मुंबई एटीसी पर बढ़ा बोझ
पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने से मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर दबाव बढ़ गया है। यूरोप, अमेरिका व अन्य देशों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स अब मुंबई ATC के ज़रिए डायवर्ट की जा रही हैं। इससे संचालन में काफी सावधानी बरती जा रही है।
यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी: 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
सिविल एविएशन विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार सभी यात्रियों को अब डबल सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है, ताकि कोई असुविधा न हो।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/airport.jpg)