- आधी रात को परिजनों से मारपीट कर जबरन उठाकर ले गए
मुरैना। मुरैना के हिंगोना खुर्द गांव में मंगलवार-बुधवार की रात 12 बजे एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर 14 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। जानकारी के मुताबिक, नगर वालिन का पुरा गांव में रहने वाली नाबालिग शिवानी अपने घर की छत पर सो रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी और बाइकों पर सवार हथियारबंद बदमाश पहुंचे। उनके पास 315 बोर की 6 राइफलें, कट्टे और लाठियां थीं। बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया और हवाई फायरिंग भी की। लड़की के माता-पिता, चाचा और भाइयों से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने नाबालिग लड़की को जबरन गोद में उठाया और बोलेरो में डालकर फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि 7 साल पहले लड़की की शादी कैमरा गांव के नेने नामक युवक से तय हुई थी, लेकिन लड़का पसंद न आने के कारण उन्होंने शादी से इनकार कर दिया था। अब 7 साल बाद आरोपी पक्ष ने जबरन शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और मना करने पर लड़की का अपहरण कर लिया। घटना के बाद आज सुबह लड़की के माता-पिता और परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/morena.jpg)