July 5, 2025 1:35 AM

बैंक शेयरों में गिरावट से थमी बाजार की तेजी: सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंकों से ज्यादा टूटा

  • सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 182.77 अंक गिरकर 83,876.13 पर पहुंचा।

मुंबई । सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही, लेकिन जल्द ही बाजार लाल निशान में चला गया। बीते चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते विराम लग गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 182.77 अंक गिरकर 83,876.13 पर पहुंचा। निफ्टी भी 46.25 अंक गिरकर 25,591.55 पर आ गया। सेंसेक्स में 300 से ज्यादा और निफ्टी में 90 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी थी। बैंकिंग सेक्टर में भारी दबाव देखा गया, जिससे बाजार पर नेगेटिव असर पड़ा। इस बीच विदेशी मुद्रा बाजार में भी हलचल रही। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 85.48 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में इस हफ्ते कई आर्थिक आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय संकेतक अहम भूमिका निभा सकते हैं। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram