July 4, 2025 6:31 PM

लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, निजी आचरण पर उठाए सवाल

lalu-yadav-expels-tejpratap-from-party-family-over-moral-conduct

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शनिवार शाम एक बड़ा राजनीतिक और पारिवारिक भूचाल आया, जब पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की। इस फैसले से सिर्फ राजनीतिक हलकों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हलचल मच गई, क्योंकि यह कदम न केवल पार्टी अनुशासन से जुड़ा था, बल्कि परिवारिक रिश्तों की बुनियाद को भी झकझोर गया।

तेजप्रताप पर गंभीर आरोप, वायरल हुईं तस्वीरें और वीडियो

पूरा मामला तब उछला जब सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव की एक युवती के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे। इनमें से कुछ तस्वीरें करवा चौथ जैसे पारिवारिक त्योहार के अवसर की बताई जा रही हैं। वहीं, एक वीडियो में शादी की रस्में होती दिखाई दे रही हैं।

इन वायरल पोस्ट्स के बाद तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि वह “12 साल से अनुष्का यादव नामक युवती के साथ रिश्ते में हैं।” हालांकि, कुछ ही घंटों बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और वायरल फोटो व वीडियो एडिटेड हैं।

लालू यादव का सख्त रुख: पार्टी और परिवार से निष्कासन

हालात की गंभीरता को देखते हुए लालू यादव ने देर शाम फेसबुक पर एक बयान जारी कर तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से अलग करने का एलान कर दिया।

उन्होंने लिखा—

“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”

लालू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि तेजप्रताप के निजी जीवन के फैसलों की जिम्मेदारी अब उन्हीं की है, और उनसे संबंध बनाने या न बनाने का निर्णय लोग अपने विवेक से करें।

अनुष्का यादव कौन हैं?

वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में नजर आने वाली युवती की पहचान अनुष्का यादव के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनुष्का पटना की रहने वाली हैं और उनका भाई पहले राजद की युवा विंग में सक्रिय था। संभवतः उसी दौरान तेजप्रताप और अनुष्का के बीच करीबी बढ़ी। हालांकि बाद में अनुष्का का भाई राजद से निष्कासित होकर पशुपति पारस की पार्टी में शामिल हो गया।

तेजप्रताप की पहली शादी और विवाद

तेजप्रताप यादव की पहली शादी मई 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि यह विवाह कुछ ही समय में विवादों में घिर गया और दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया फिलहाल कोर्ट में लंबित है।

ऐश्वर्या राय की मां और तेजप्रताप की पूर्व सास ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें पहले से इस बात का अंदाजा था कि वह कुछ गलत कर रहे हैं। ये सब अब सामने आ ही गया।”

परिवार में घमासान, राजनीति पर असर

तेजप्रताप यादव को लालू परिवार और पार्टी से निष्कासित करने का यह फैसला राजद की आंतरिक राजनीति पर गहरा असर डाल सकता है। तेजस्वी यादव पहले ही पार्टी और विपक्षी गठबंधन की धुरी बने हुए हैं, लेकिन तेजप्रताप की छवि को लेकर पार्टी लंबे समय से असहज थी।

अब देखना यह होगा कि तेजप्रताप यादव इस सार्वजनिक निष्कासन के बाद क्या रुख अपनाते हैं, और क्या यह विवाद उन्हें सक्रिय राजनीति से अलग कर देगा या वह कोई नई राह चुनेंगे।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram