- नई दिल्ली के आंनद विहार आईएसबीटी रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने कुलियों से कि मुलाकात और उनके समस्याओं को सुना
- इस दौरान राहुल गांधी कुली की यूनिफॉर्म पहन के समान ढोते भी नजर आए
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से कई बार आम लोगो से मुलाकात करते और उनकी समस्याओं को सुनते दिखे जा चुके है। वह इस वक्त आम लोगों से जुड़ने का हर संभव प्रयस कर रहे है। इसी बीच वह गुरुवार 21 सितंबर को नई दिल्ली के आंनद विहार आईएसबीटी पहुंचे और वहां के कुलियों से मुलाकात की।और उनके समस्याओं को सुना ।
इसकी कई फोटो और वीडियो राहुल गांधी और यूथ कांग्रेस ने इंस्टाग्राम एवं एकस (ट्विटर) पर शेयर कि हैं। जिसमे राहुल गांधी कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।और इस दौरान राहुल गांधी सर पर सूटकेस ढोते भी देखे जा सकते हैं। कांग्रेस ने राहुल की कुलियों के साथ फोटो पर ट्वीट करके लिखा कि राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले।वही राहुल का ये फोटो और वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
कई लोगो ने इन फोटो और वीडियो पर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए उनहे जननायक और गरीबों के मसीहा बताया हैं।वही लोग उनहे ट्रोल करते हुए फोटो और वीडियो को दिखवे का और राजनीति बता रहे हैं।
इसे पहले भी देखे गए आम जनता के बीच
कुछ ही दिनों पहले राहुल गांधी लोगों से मिलने सब्जी मंडी में पहुंचे थे। एक बार राहुल अचानक दिल्ली के करोलबाग पहुंच गए। यहां उन्होंने साइकिल व्यापारियों और साइकिल बनाने वालों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बाइक के दुकान में जाकर भी लोगों से बात की। बाइक मैकेनिक की दुकान पर भी राहुल गांधी ने बाजार में आने वाली समस्याओं पर बात की। इसके अलावा राहुल ने ‘6 घंटो तक दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ बातचीत की थी। इसके अलावा राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर भी पहुंचे थे। उन्होंने यहां यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ चर्चा भी की थी।