October 15, 2025 3:26 AM

महाकाल की शरण में सूर्या: पत्नी देविशा संग की विशेष पूजा, भक्ति में लीन दिखे भारतीय टी20 कप्तान

suryakumar-yadav-mahakal-darshan-ujjain

महाकाल की शरण में सूर्या: पत्नी देविशा संग उज्जैन में की विशेष पूजा, भक्ति में लीन दिखे टी20 कप्तान

महाकाल आरती में शामिल होकर माँगी आगामी दौरे की सफलता की कामना

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन किया। क्रिकेट मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर सूर्या इस बार पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए। मंदिर प्रशासन द्वारा जारी वीडियो में सूर्यकुमार और उनकी पत्नी महाकाल की आरती में भाग लेते नजर आए, जहां दोनों ने पारंपरिक परिधान धारण कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की।

पूरी श्रद्धा से किया पूजन, परिवार भी रहा साथ

मंदिर परिसर में पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने सबसे पहले महाकाल के गर्भगृह में जलाभिषेक किया और फिर आरती में सम्मिलित हुए। वीडियो में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पूजा में भाग लेते नजर आए। पूरे समय मंदिर परिसर में ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

भक्ति में डूबे ‘सूर्या’ की झलक

सूर्यकुमार यादव को इस अवसर पर पारंपरिक धोती और अंगवस्त्र में देखा गया, वहीं उनकी पत्नी देविशा भी साड़ी में नजर आईं। दोनों ने मंदिर के पुजारियों से विधि-विधानपूर्वक पूजा कराई। आरती के दौरान सूर्यकुमार के चेहरे पर भक्ति और शांति का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उन्होंने महाकाल से आगामी दौरे में भारतीय टीम की सफलता और देश के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।

महाकाल के चरणों में मिली आध्यात्मिक ऊर्जा

सूर्यकुमार यादव ने दर्शन के बाद संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उज्जैन में महाकाल के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “महाकाल से ऊर्जा मिलती है और हर बार यहां आकर मन को अद्भुत शांति का अनुभव होता है।” मंदिर प्रशासन ने उन्हें महाकालेश्वर का प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले महाकाल का आशीर्वाद

बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे, जहां टीम आगामी टी20 श्रृंखला खेलेगी। माना जा रहा है कि यात्रा से पहले उज्जैन आकर उन्होंने महाकाल से अपने प्रदर्शन और टीम की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा है। क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर सूर्या की भक्ति भाव से पूजा करते हुए तस्वीरें साझा कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

उज्जैन में बढ़ी भक्तों की भीड़

सूर्यकुमार के मंदिर पहुंचने की खबर फैलते ही मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाए। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि खिलाड़ियों और फिल्मी हस्तियों के आगमन से उज्जैन की धार्मिक पहचान को और मजबूती मिल रही है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram