July 31, 2025 10:51 PM

मन की बात में बोले पीएम मोदी – ऑपरेशन सिंदूर से देशभक्ति की लहर

mann-ki-baat-may-2025-pm-modi-on-operation-sindoor-naxal-areas-education

अब माओवाद प्रभावित गांवों में भी गूंज रही तरक्की की आवाज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर माओवाद प्रभावित इलाकों में आ रहे सकारात्मक बदलावों तक, कई अहम विषयों पर बातचीत की। उन्होंने देश की सेना, जनता और विकास की साझी ताकत को रेखांकित किया और ‘बदलते भारत’ की नई तस्वीर सामने रखी।

ऑपरेशन सिंदूर: सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, राष्ट्र के संकल्प का प्रतीक

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और बदलते आत्मविश्वास की गाथा है। उन्होंने बताया कि सेना ने न सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि यह भी दिखाया कि नया भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता।

प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि इस अभियान में सेना ने गुलपुर, अब्बास कैंप (कोटली) और भिंबर के बरनाला कैंप जैसे आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। उन्होंने कहा कि सेना की इस सफलता ने न सिर्फ हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि विश्वभर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नई ऊर्जा दी।

सिंदूर बना प्रेरणा का प्रतीक

पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है। बिहार, यूपी जैसे राज्यों में कई परिवारों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा है। सोशल मीडिया पर कविताएं, गीत और चित्रों के जरिए इस मिशन की भावनाएं साझा की जा रही हैं। देशभर में तिरंगा यात्राएं निकलीं और युवाओं में देशसेवा का जज़्बा और मजबूत हुआ।

गढ़चिरौली के काटेझरी गांव में पहली बार पहुंची बस

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक माओवादी प्रभावित गांव ‘काटेझरी’ का उल्लेख किया, जहां पहली बार एक बस पहुंची। उन्होंने बताया कि जब गांव में बस पहुंची, तो लोग ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत कर रहे थे। यह सिर्फ एक साधारण घटना नहीं, बल्कि माओवाद से उबरते भारत की ताकत और विकास की नई तस्वीर है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं और यह माओवाद पर लोकतंत्र की जीत है।

दंतेवाड़ा में शिक्षा का उजाला

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि वहां के बच्चे अब साइंस और स्पोर्ट्स में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले की मिसाल दी, जो हाल ही में 10वीं की परीक्षा में लगभग 95% रिजल्ट के साथ राज्य में शीर्ष पर रहा। 12वीं में भी जिले ने छठवां स्थान प्राप्त किया। कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम रहे इस क्षेत्र में अब शिक्षा का परचम लहराना देश के लिए गर्व की बात है।

गिर के शेरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने गुजरात के गिर वन क्षेत्र में शेरों की संख्या में वृद्धि की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। यह आंकड़े हाल ही में हुए लॉयन सेंसस में सामने आए हैं, जो 11 जिलों और 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया गया था। उन्होंने बताया कि स्थानीय समुदायों, टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रणनीतियों की मदद से गिर में शेरों के संरक्षण का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया गया है।

‘मन की बात’ के ज़रिए बदलते भारत की गूंज

पीएम मोदी के इस संबोधन में राष्ट्रवाद, विकास और जनभागीदारी की झलक साफ़ नज़र आई। चाहे वह सीमाओं की रक्षा में जुटी सेना हो या शिक्षा की राह पर अग्रसर आदिवासी क्षेत्र—प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में उम्मीद और बदलाव की बात की। ‘मन की बात’ अब केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभावनाओं का आईना बन चुका है, जिसमें आज का भारत अपनी गूंज छोड़ता है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram