August 31, 2025 1:01 AM

भोपाल मेट्रो के अंतिम परीक्षण की तैयारियां तेज

bhopal-metro-final-testing-security-saf

भोपाल मेट्रो परीक्षण सफल, अक्टूबर से शुरू हो सकती है सेवा | सुरक्षा अब एसएएफ के हवाले

सुरक्षा का जिम्मा एसएएफ मेट्रो कंपनी को सौंपा जाएगा

भोपाल। राजधानी में मेट्रो परियोजना का इंतजार अब खत्म होने के करीब है। रेलवे की रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा सफल ट्रायल के बाद भोपाल मेट्रो को अंतिम चरण की तैयारियों में तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अगले महीने के मध्य तक स्थानीय स्तर पर ट्रायल की शुरुआत होने की उम्मीद है, जबकि अक्टूबर तक इसके व्यावसायिक संचालन की संभावना जताई जा रही है।

90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल परीक्षण

लखनऊ से आई आरडीएसओ की विशेषज्ञ टीम ने मेट्रो का परीक्षण 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से किया। इस दौरान 13 दिनों तक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक की मजबूती और अन्य तकनीकी मानकों की बारीकी से जांच की गई। रिपोर्ट तैयार होने के बाद मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर की टीम अंतिम निरीक्षण करेगी। हरी झंडी मिलते ही भोपाल मेट्रो व्यावसायिक रूप से संचालन के लिए तैयार हो जाएगी। आम यात्रियों के लिए मेट्रो 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी, जिससे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक महज दो मिनट में सफर पूरा हो सकेगा।

सुरक्षा व्यवस्था अब एसएएफ के हाथों में

राज्य सरकार ने मेट्रो की सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इंदौर और भोपाल मेट्रो में अब निजी एजेंसियों की जगह विशेष “एसएएफ मेट्रो कंपनी” का गठन किया जाएगा। इसमें 40 से 45 वर्ष आयु वर्ग तक के निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के एसएएफ अधिकारियों और जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, पूर्व सैनिकों को भी सेवा में शामिल करने की योजना है। यह कंपनी स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।

टिकटिंग और पार्किंग बनी चुनौती

मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग और आसपास की सड़कों की स्थिति बड़ी चुनौती बनी हुई है। विशेषकर बोर्ड ऑफिस जैसे व्यस्त स्टेशन के लिए मल्टी-लेवल और अंडरग्राउंड पार्किंग की योजना पर काम चल रहा है। वहीं टिकटिंग व्यवस्था में भी बदलाव देखने को मिलेगा। तुर्किये की कंपनी का ऑटोमैटिक गेट लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया गया है, जिसके चलते शुरुआती दिनों में यात्रियों को मैनुअल टिकट ही मिलेंगे।

इंदौर के बाद अब भोपाल की बारी

इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को 6.3 किलोमीटर लंबे सुपर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन कर चुके हैं। अब भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यदि सब कुछ तय समय पर हुआ तो अक्टूबर से राजधानी के यात्रियों को मेट्रो सुविधा मिलने लगेगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram