पाकिस्तान का दावा- भारत के 6 फाइटर जेट गिराए, डोभाल बोले- सिर्फ आतंकी ठिकानों को उड़ाया
इस्लामाबाद / नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर दावा किया कि उसने भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिनमें से 3 राफेल विमान भी शामिल थे। यह दावा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
❖ भारत को सच स्वीकार करने की नसीहत
शफकत अली खान ने प्रेस में कहा कि भारत को “काल्पनिक कहानियों” से बाहर निकलना चाहिए और यह स्वीकार करना चाहिए कि उसके 6 लड़ाकू विमान मार गिराए गए हैं। उन्होंने कहा,
“भारत के सैन्य ठिकानों पर हमारे जवाबी हमले से गंभीर नुकसान हुआ है। लेकिन भारत सच्चाई छिपा रहा है और झूठे दावे कर रहा है।”

❖ डोभाल के बयान पर किया पलटवार
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि
“विदेशी मीडिया भारत को हुए नुकसान का कोई प्रमाण नहीं दिखा सका, न कोई तस्वीर, न सैटेलाइट इमेज।”
इसके जवाब में पाकिस्तानी प्रवक्ता अली खान ने डोभाल के बयान को “झूठ और गुमराह करने वाला” बताया और आरोप लगाया कि भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित कर रहा है।

❖ सेना प्रवक्ता का दावा: तीन राफेल भी गिराए
इससे पहले 23 मई को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने भी यह दावा किया था कि भारत के 6 विमानों को मार गिराया गया है, जिनमें तीन राफेल विमान शामिल थे। उन्होंने यह बात ब्रिटिश मीडिया से बात करते हुए कही थी।
❖ भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने की साजिश रच रहा है, और अब यह साजिश वैश्विक स्तर पर फैल चुकी है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत कनाडा, अमेरिका और अन्य देशों में वैश्विक हत्या अभियान चला रहा है।
❖ भारत का जवाब: हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व
एनएसए अजीत डोभाल ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, और ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित था।
“हमने नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर सीमापार सटीक हमले किए। इनमें से कोई भी लक्ष्य बॉर्डर के पास नहीं था। यह भारत की सैन्य क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक राष्ट्र के रूप में हजारों सालों से अस्तित्व में है और अपने अस्तित्व की रक्षा करना जानता है।

❖ ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि: पहलगाम हमले का बदला
ऑपरेशन सिंदूर को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की जान गई थी। इसके 15 दिन बाद, यानी 7 मई को भारत ने PoK और पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक की थी।
इस दौरान करीब 100 आतंकियों को मार गिराने का दावा भारत की ओर से किया गया। बाद में 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई थी।
❖ अब क्या आगे?
भारत की तरफ से अब तक पाकिस्तान के दावों का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। लेकिन रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बयानबाजी पाकिस्तान की रणनीतिक असहजता को दर्शाती है, खासकर जब भारत ने सीमापार सर्जिकल और एयर स्ट्राइक्स में स्पष्ट बढ़त दिखाई है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | सीमापार गतिविधियों और रणनीतिक मामलों की विश्वसनीय रिपोर्टिंग सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!