पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली देने पर बवाल
पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बड़ा राजनीतिक टकराव देखने को मिला। राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया। इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और सड़कों पर हिंसक झड़प तक हो गई।

विवाद की शुरुआत
दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता रिजवी उर्फ राजा नामक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का मामला गुरुवार को सामने आया था। यह खबर फैलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ता पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

झड़प और हिंसा
बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पलटवार किया और जोरदार नारेबाजी की। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर तक चलने लगे। सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई।
पुलिस की कार्रवाई
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। लगभग 30 मिनट तक यह प्रदर्शन चला। बाद में पुलिस ने कांग्रेसियों को सड़क से हटाया और जाम को खुलवाया।

केंद्रीय गृहमंत्री की प्रतिक्रिया
घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माताजी के लिए अपशब्द बोलना कांग्रेस का सबसे घृणित कार्य है। जिस प्रकार की राजनीति राहुल गांधी ने शुरू की है, वह हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी। यह कोई नई बात नहीं है। नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर लगातार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते आए हैं।”
#WATCH | Guwahati | Union Home Minister Amit Shah says, "…When Assam Panchayat election results came, Congress was wiped out. Even if you use binoculars, you won't be able to find Congress (in Assam Panchayat elections), such is the victory achieved by you all here…" pic.twitter.com/VqgrW6KlNJ
— ANI (@ANI) August 29, 2025
राहुल गांधी का जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया मंच X पर लिखा – “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।”
सत्य और अहिंसा के आगे
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 29, 2025
असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते।
मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे।
सत्यमेव जयते।
नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना की निंदा की। उन्होंने X पर लिखा – “यह घटना अत्यंत अशोभनीय है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025
आरोपी गिरफ्तार
इधर, दरभंगा पुलिस ने विवादित बयान देने वाले युवक रिजवी उर्फ राजा को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है और पेशे से पिकअप ड्राइवर बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।

पटना में हुई इस झड़प ने एक बार फिर साबित किया है कि चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और सड़क पर भिड़ंत आम बात बन चुकी है। राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े इस विवाद ने बिहार की राजनीति को और ज्यादा गर्मा दिया है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में बढ़ता है और किस तरह राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज करते हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
SEO Section
- सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की परम सुंदरी सिनेमाघरों में, पहले दिन साधारण कलेक्शन
- पहली तिमाही में 7.8% की दर से बढ़ी देश की अर्थव्यवस्था, पांच तिमाहियों में सबसे तेज रफ्तार
- जापान दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी: टोक्यो के शोरिनजन दारुमा जी मंदिर पहुंचे, भाग्यशाली दारुमा डॉल की मिली भेंट
- बिहार मतदाता सूची मामले में समय सीमा बढ़ाने की मांग पर 1 सितंबर को होगी सुनवाई
- डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी का मामला: कोर्ट ने दर्ज करने का आदेश दिया मुकदमा, विवेचना लखनऊ पुलिस को ट्रांसफर