July 14, 2025 6:53 PM

दिल्ली के दो स्कूलों को ईमेल से बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

  • नेवी स्कूल और सीआरपीएफ स्कूल में मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने की जांच

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे दोनों स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

पुलिस के अनुसार, धमकी ईमेल की भाषा और पैटर्न पहले मिले धमकी भरे ईमेल्स से मेल खा रही है। बीते कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिनमें अधिकांश मामलों में कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन हर बार सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पुलिस साइबर सेल ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ईमेल किसी फर्जी अकाउंट से भेजा गया है।

पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें, सहयोग करें

दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों और आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग करने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram