July 8, 2025 4:05 PM

गोपाल खेमका हत्याकांड: दूसरे आरोपी विकास का पुलिस एनकाउंटर में अंत, मौके से हथियार और सुपारी की रकम बरामद

  • गोपाल खेमका हत्याकांड के दूसरे आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया
  • पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान विकास ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी

पटना। बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड के दूसरे आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। घटना सोमवार देर रात की है जब पटना पुलिस की विशेष टीम उसे गिरफ्तार करने दमड़िया घाट पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान विकास ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस और लगभग तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, जो कथित रूप से हत्या की सुपारी के रूप में दिए गए थे।

शूटर विजय की गिरफ्तारी से मिला था सुराग

इससे पहले, सोमवार शाम पटना पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को गिरफ्तार किया था। वह पटना सिटी के माल सलामी का रहने वाला है और उसी पर खेमका की हत्या करने का आरोप है। विजय से पूछताछ के बाद ही पुलिस को विकास के ठिकाने की जानकारी मिली और उसी के आधार पर छापेमारी की गई।

पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में मारा गया

पुलिस के अनुसार, विकास उर्फ राजा पर न केवल गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है, बल्कि वह विजय को हथियार उपलब्ध कराने में भी शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी टीम ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। इस एनकाउंटर में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। विकास पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

अशोक साव पर हत्या की सुपारी देने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

उधर, आरोपी विजय से पूछताछ में एक और नाम सामने आया है—अशोक साव, जो नालंदा का रहने वाला है। पुलिस को शक है कि अशोक ने ही हत्या की सुपारी दी थी। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब है कि यह हत्याकांड 4 जुलाई की रात हुआ था, जब उद्योगपति गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटते वक्त रामगुलाम चौक स्थित अपने घर के सामने गोली मार दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस प्रशासन की काफी आलोचना हुई थी। विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा था।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram