July 13, 2025 2:34 AM

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 2 दिन में आएगी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट, हादसे में गई थी 270 लोगों की जान; संयुक्त राष्ट्र भी जांच में शामिल

  • एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दर्दनाक हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दो दिन बाद सार्वजनिक की जाएगी
  • 12 जून को हुए इस विमान हादसे में कुल 270 लोगों की जान गई थी

नई दिल्ली। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दर्दनाक हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दो दिन बाद सार्वजनिक की जाएगी। 12 जून को हुए इस विमान हादसे में कुल 270 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है और नियमानुसार 30 दिनों के भीतर शुरुआती रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी जरूरी है।

टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ था भीषण हादसा

12 जून की सुबह अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट AI 171 एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इस भीषण दुर्घटना में 241 यात्री और 29 क्रू मेंबरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। चमत्कारिक रूप से केवल एक यात्री जीवित बचा। हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया, जिसमें मौजूद कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) की जांच भारत में ही की जा रही है।

AAIB की जांच हर एंगल से जारी, साजिश की भी जांच

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा था कि दुर्घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। जांच में इंजन फेलियर, फ्यूल सप्लाई की गड़बड़ी, तकनीकी खामी और साजिश (सैबोटाज) जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। विस्तृत जांच रिपोर्ट तीन महीने के भीतर आने की उम्मीद है। AAIB की टीम, जिसमें विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ, ATC अधिकारी और अमेरिकी NTSB के प्रतिनिधि भी शामिल हैं, जांच में जुटी हुई है।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था ICAO भी जांच में शामिल

इस हादसे की जांच में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमानन संस्था ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन) को भी शामिल किया है। ICAO का एक विशेषज्ञ ऑब्जर्वर के रूप में AAIB की जांच में भाग लेगा। भारत की यह पहल वैश्विक मानकों के अनुरूप एक पारदर्शी जांच की दिशा में अहम मानी जा रही है।

ड्रीमलाइनर बेड़े की जांच पूरी, सभी विमान सुरक्षित

DGCA के निर्देश पर एयर इंडिया के सभी 33 ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष जांच करवाई गई है, जिसमें कोई खामी नहीं पाई गई। मंत्रालय के अनुसार, यह हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण अपवाद था और लोग अब निश्चिंत होकर हवाई यात्रा कर सकते हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram