- पवित्र गुफा में 23,857 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए
- यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और अब तक कुल 93,336 श्रद्धालु दर्शन कर चुके
पहलगाम। अमरनाथ यात्रा के पांचवें दिन सोमवार को पवित्र गुफा में 23,857 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। अब तक एक दिन में दर्शन करने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले रविवार को 21,512, शनिवार को 21,109, शुक्रवार को 14,515 और गुरुवार को 12,348 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और अब तक कुल 93,336 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
छठा जत्था जम्मू से रवाना, दोनों रूटों से जारी है यात्रा
इस बीच सोमवार को 8,605 यात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना हुआ। ये यात्री गांदरबल के बालटाल और पहलगाम के नुनवान बेस कैंप के लिए भेजे गए। 38 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दोनों ही रूटों — बालटाल और पहलगाम — से जारी है। यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले वर्ष यात्रा 52 दिनों तक चली थी और लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।

सुरक्षा और सुविधाएं अभूतपूर्व, हर 50 मीटर पर जवान तैनात
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस बार 581 सुरक्षा कंपनियों को तैनात किया गया है। इनमें CRPF, BSF, SSB, ITBP और CISF जैसे सुरक्षा बल शामिल हैं। बालटाल से पवित्र गुफा तक हर दो किलोमीटर पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा चार स्टैंड, अलग-अलग ट्रैकों के लिए विशेष रास्ते, और हर 50 मीटर पर एक सुरक्षा जवान की तैनाती की गई है। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को और बेहतर किया गया है। मुंबई से आए तीर्थयात्री प्रसाद ठाकुर ने बताया कि “जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं था, उन्हें भी जल्दी रजिस्ट्रेशन मिल गया। आज यात्रा में 70-80 हजार श्रद्धालु होंगे। भंडारों में भोजन और ठहरने की व्यवस्था शानदार है।”
