जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर समेत कई जिलों में दिखी सामान्य दिनचर्या, रात में सुनाई दिए धमाके

जोधपुर, 11 मई — भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में जनजीवन सामान्य होने लगा है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर जैसे बॉर्डर जिलों में बाजार फिर से खुल गए हैं और लोगों की चहल-पहल आम दिनों जैसी हो गई है। हालांकि, रात के समय कुछ इलाकों में ड्रोन हमलों और धमाकों की आवाजें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं।


रेलवे ने की ट्रेनों की बहाली

तनाव के चलते रेलवे ने पहले राजस्थान से संबंधित 16 ट्रेनों को पूरी तरह और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया था। लेकिन अब स्थिति में सुधार के बाद इन ट्रेनों को फिर से बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियां भी फिर से सामान्य हो सकेंगी।


ड्रोन हमलों की आशंका बनी हुई

हालांकि स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध हरकतें जारी हैं।

  • जैसलमेर में शनिवार रात को रह-रहकर धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
  • रविवार सुबह जैसलमेर के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस बरामद हुए।
  • वहीं बाड़मेर में तड़के आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरी, जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया है। इस पर जांच की जा रही है।

लोग बोले- “सावधानी अब भी जरूरी है”

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार खुल गए हैं और जनजीवन लौट रहा है, लेकिन रात के समय असामान्यता अभी भी डराने वाली है। “हम डर के साथ जी रहे हैं, लेकिन शांति बनी रहे, यही उम्मीद है,” एक दुकानदार ने कहा।


प्रशासन की सतर्क निगरानी

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। बॉर्डर पर BSF और सेना की मौजूदगी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।


https://swadeshjyoti.com/punjab-border-normal-after-ceasefire-trains-resume/