सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,080 पर; टाटा कैपिटल का IPO ओपन, निवेशकों में उत्साह
मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 81,850 अंक के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी लगभग 200 अंकों की तेजी के साथ 25,080 अंक पर कारोबार कर रहा है। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू निवेशकों की बढ़ी हुई खरीदारी के चलते बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर चमके
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से 13 कंपनियों के शेयरों में तेजी जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई।
एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई, जिससे बैंकिंग सेक्टर ने पूरे बाजार को संभाले रखा। वहीं, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे मेटल सेक्टर पर दबाव बना रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 50 में से 23 शेयरों में तेजी और 27 में गिरावट रही।
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी देखने को मिली, जबकि ऑटो, FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-197-1024x576.png)
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिश्रित रुझान देखने को मिला।
जापान का निक्केई इंडेक्स 4.51% की जोरदार छलांग लगाकर 47,835 अंक पर पहुंच गया, जिससे एशियाई निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
हालांकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.73% गिरकर 26,943 अंक पर कारोबार कर रहा है।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी बाजार राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट भी मिड ऑटम फेस्टिवल के कारण 8 अक्टूबर तक बंद रहेगा।
अमेरिकी बाजार में भी पिछले सप्ताह मामूली बढ़त रही।
3 अक्टूबर को डाउ जोन्स 0.51% चढ़कर 46,758 अंक पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.28% गिरा और S&P 500 लगभग फ्लैट बंद हुआ था।
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में स्थिरता और जापान में आई उछाल ने एशियाई बाजारों को मजबूत आधार दिया है।
टाटा कैपिटल का IPO खुला, 15,512 करोड़ जुटाने की योजना
शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी हलचल टाटा कैपिटल लिमिटेड के IPO को लेकर देखी जा रही है।
टाटा ग्रुप की यह वित्तीय सेवा इकाई सोमवार, 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुली रहेगी।
कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए 15,512 करोड़ रुपये जुटाने का है।
टाटा कैपिटल का आईपीओ इस साल के सबसे बड़े इश्यू में से एक माना जा रहा है।
मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, स्थिर लाभांश इतिहास और टाटा ब्रांड की विश्वसनीयता के कारण इसमें निवेशकों की काफी रुचि देखने को मिल रही है।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO कल से खुलेगा
दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड भी कल 7 अक्टूबर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी।
इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी 10.18 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसकी कुल कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये होगी।
यह बिक्री कंपनी की 15% हिस्सेदारी के बराबर होगी।
इस आईपीओ को लेकर घरेलू निवेशकों में उत्साह है, क्योंकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का भारत में उपभोक्ता उत्पादों के क्षेत्र में मजबूत बाजार हिस्सा है।
विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुझान
3 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 1,583 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 490 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल ₹35,301 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹65,343 करोड़ की नेट खरीदारी की।
अगर पिछले दो महीनों के आंकड़े देखें तो विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार निकासी के बावजूद घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभालने में बड़ी भूमिका निभाई है।
अगस्त में जहां FIIs ने ₹46,902 करोड़ के शेयर बेचे थे, वहीं DIIs ने ₹94,828 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को स्थिर रखा था।
शुक्रवार को भी रही थी तेजी
पिछले सप्ताह शुक्रवार (3 अक्टूबर) को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स में 223 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 81,207 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 57 अंक चढ़कर 24,894 पर पहुंचा था।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर से 600 अंकों की रिकवरी, जबकि निफ्टी ने 150 अंकों की वापसी की थी।
सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर 2% और पीएसयू बैंक सेक्टर 1% तक बढ़ा था।
प्राइवेट बैंक, आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी मजबूती देखी गई, जबकि ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट रही थी।
निवेशकों के लिए संकेत
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू संकेतक मजबूत बने हुए हैं और विदेशी बाजारों से सकारात्मक रुझान मिल रहे हैं।
हालांकि, एफआईआई की लगातार बिकवाली और वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता को देखते हुए निवेशकों को मध्य अवधि में सतर्क निवेश नीति अपनाने की सलाह दी जा रही है।
टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-143.png)