बिहार में घने कोहरे से 52 ट्रेनें रद्द, 14 उड़ानें लेट; मध्य प्रदेश में ठंड से दो की मौत

नई दिल्ली । उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों में तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के बाद अब मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन तेज हो गई है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में सर्दी ने लोगों को भारी परेशानियों में डाल दिया है।

 मध्य प्रदेश: नौ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, दो की मौत

मध्य प्रदेश के नौगांव, मुरैना, रीवा, दतिया, चित्रकूट, खजुराहो और सीधी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। रीवा और रायसेन में भीषण ठंड के कारण दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राजधानी भोपाल में पिछले दो दिनों से घनी धुंध और बादल छाए रहने से दृश्यता बेहद कम रही और दिनभर कंपकंपी छाई रही।

 राजस्थान: सात जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड और बढ़ने की संभावना

राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर सहित सात जिलों में गुरुवार को बारिश के आसार जताए गए हैं। राज्य के 11 शहरों में बुधवार को तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। फतेहपुर का तापमान सबसे कम 2.9 डिग्री रहा, जो राज्य में सीजन का न्यूनतम पारा है। बारिश के बाद सर्द हवाएं और जोर पकड़ेंगी। 

हिमाचल: शिमला के पास कुफरी में सूखे पत्तों पर बर्फ जम गई।

 बिहार: कोहरे से आमजन बेहाल, ट्रेनों और उड़ानों पर बड़ा असर

बिहार के कई जिलों में भीषण ठंड और घना कोहरा छाया रहा। बक्सर में सबसे कम तापमान 9.6 डिग्री रहा। पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटने के कारण 14 फ्लाइट्स लेट रहीं, जबकि 52 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इनमें से 20 ट्रेनें पटना से गुजरने या यहां से खुलने वाली थीं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सर्द सुबह, घने कोहरे के बीच नाविक शिकारा चलाते हुए।