इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पेपर स्प्रे, लगे विवादित नारे
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ चल रहे एक विरोध प्रदर्शन में अचानक हालात तब बिगड़ गए, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुख्यात माओवादी नेता मादवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। इंडिया गेट स्थित प्रदर्शन स्थल पर ‘मादवी हिडमा अमर रहे’ जैसे नारे गूंजने लगे, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मादवी हिडमा वह माओवादी नेता था, जो आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में मारा गया था। उसके समर्थन में लगे इन नारों ने प्रदर्शन की दिशा बदल दी और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस पर पेपर स्प्रे, बैरिकेड तोड़कर सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी
जानकारी के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अचानक बैरिकेड तोड़ दिए और सड़क पर बैठकर जाम जैसी स्थिति बना दी। पुलिस जब उन्हें हटाने के लिए आगे बढ़ी तो कुछ लोगों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे कर दिया। पेपर स्प्रे के असर से कई पुलिसकर्मियों की आंखों और चेहरे पर तेज जलन हुई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत घायलों को आरएमएल अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, एफआईआर दर्ज
विवादित नारेबाजी, बैरिकेड तोड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर पेपर स्प्रे करने जैसी गंभीर गतिविधियों के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि कुछ लोगों के हाथों में मादवी हिडमा के समर्थन वाले पोस्टर भी थे। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। यदि किसी बड़े संगठन या नेटवर्क की संलिप्तता होती है, तो जांच एजेंसियों को भी शामिल किया जा सकता है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/india-gate-protes-2025-11-24-11-51-16.jpg)