रामचंद्र राव, पीवीएन माधव और डॉ. राजीव बिंदल के नामों पर हाईकमान की मुहर

तेलंगाना, आंध्र और हिमाचल में भाजपा ने बदले प्रदेशाध्यक्ष

नई दिल्ली/हैदराबाद/विजयवाड़ा/शिमला, 1 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम तय कर दिए हैं। तेलंगाना में रामचंद्र राव, आंध्र प्रदेश में पीवीएन माधव और हिमाचल प्रदेश में डॉ. राजीव बिंदल को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। इन सभी नामों की औपचारिक घोषणा मंगलवार को पार्टी की प्रक्रियानुसार की जाएगी।

publive-image

तेलंगाना: रामचंद्र राव को कमान

हैदराबाद। तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष पद को लेकर जारी अटकलें खत्म हो गई हैं। पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधान परिषद सदस्य रामचंद्र राव के नाम पर मुहर लगाई है।

  • वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहे हैं।
  • पेशे से वकील हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा संघ के समर्थन से उनका चयन हुआ है।
  • उनके नामांकन के साथ ही सांसद एटाला राजेंद्र, धर्मपुरी अरविंद और के. लक्ष्म की दावेदारी समाप्त हो गई।

रामचंद्र राव का चयन प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस से मुकाबले और स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है।

publive-image

आंध्र प्रदेश: पीवीएन माधव होंगे नए प्रदेशाध्यक्ष

विजयवाड़ा। भाजपा ने आंध्र प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी पीवीएन माधव को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

  • वे वर्तमान में राज्य महासचिव हैं और पहले भाजपा के विधान परिषद में फ्लोर लीडर रह चुके हैं।
  • माधव का परिवार पिछले पांच दशकों से भाजपा और आरएसएस से जुड़ा हुआ है।
  • वे दिवंगत भाजपा नेता पीवी चलपति राव के पुत्र हैं।

माधव का नामांकन सोमवार दोपहर 2:00 बजे के बाद दाखिल हुआ। कर्नाटक के सांसद मोहन चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में विजयवाड़ा में मौजूद रहे।

publive-image

हिमाचल: राजीव बिंदल फिर बने अध्यक्ष

शिमला। हिमाचल भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण हुई, जिसमें मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ही एकमात्र उम्मीदवार रहे।

  • डॉ. बिंदल को जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर, सांसदों और पूर्व मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है।
  • उनके तीन सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिससे उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया है।
  • औपचारिक घोषणा मंगलवार को पीटरहॉफ, शिमला में डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे।

नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे।

publive-image

तीनों नेताओं से संगठन को संबल की उम्मीद

इन नियुक्तियों के बाद भाजपा को उम्मीद है कि:

  • तेलंगाना और आंध्र में पार्टी संगठन को सशक्त किया जा सकेगा, जहां आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
  • हिमाचल में नेतृत्व में निरंतरता के जरिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ विपक्ष की भूमिका को और धार दी जा सकेगी।


https://swadeshjyoti.com/mp-bjp-president-election-hemant-khandelwal-leading/