जोस बटलर की धमाकेदार 97 रन की पारी से गुजरात की जीत, दिल्ली को 7 विकेट से दी मात

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर, जिन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में 97 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात ने 174 रनों का लक्ष्य महज़ 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा चमके, जिन्होंने 4 अहम विकेट झटककर दिल्ली की पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।

दिल्ली की पारी – धीमी शुरुआत, बिखरती मिडिल ऑर्डर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए। हालांकि मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की सटीक लाइन-लेंथ ने मिडिल ऑर्डर को ढहाने में अहम भूमिका निभाई।

प्रसिद्ध ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लिए और दिल्ली को 173/8 पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने आख़िरी ओवरों में कुछ चौके-छक्के लगाकर स्कोर को प्रतिस्पर्धात्मक बनाया।

जोस बटलर की 'प्लेयर ऑफ द मैच' पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत आक्रामक रही। बटलर ने पहले ही ओवर से आक्रमण शुरू कर दिया और दिल्ली के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए और एक छोर से लगातार रन बनाते रहे।

भले ही वो शतक से चूक गए, लेकिन उनका योगदान निर्णायक रहा। उनके आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी जिम्मेदारी निभाई और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

मैच का टर्निंग पॉइंट

इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी रही, जिन्होंने दिल्ली की उम्मीदों को शुरुआत में ही झटका दिया। वहीं बटलर की आक्रामक पारी ने कभी भी गुजरात की रन गति को धीमा नहीं होने दिया।

क्या बोले कप्तान?

मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बटलर की तारीफ करते हुए कहा, “बटलर ने वही किया जिसकी टीम को ज़रूरत थी। उन्होंने विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया और हमें एक शानदार शुरुआत दिलाई।”

आगे क्या?

गुजरात की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली को अपनी कमजोर मिडिल ऑर्डर पर फिर से काम करना होगा।

https://swadeshjyoti.com/ipl-2025-punjab-kings-beat-rcb-by-5-wickets-match-report/