IPL 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से करारी शिकस्त दी, लेकिन ये जीत भी चेन्नई को पॉइंट्स टेबल में ऊपर नहीं पहुंचा सकी। वहीं गुजरात हारने के बावजूद तालिका के शीर्ष स्थान पर बनी रही।
चेन्नई का विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर आयुष म्हात्रे ने 34 और उर्विल पटेल ने 37 रनों की तेज तर्रार पारियां खेलीं। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए।
मध्यक्रम में डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 23 गेंदों में 57 रन ठोके। उनकी इस विस्फोटक पारी में कई चौके-छक्के शामिल थे और इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। रवींद्र जडेजा ने भी उपयोगी योगदान देते हुए नाबाद 21 रन बनाए। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट झटके।
गुजरात की पारी बिखरी
231 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। ओपनर साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि अरशद खान ने 20 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।
चेन्नई की ओर से नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा ने भी 2 अहम विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी।
क्या रहा मुकाबले का खास पहलू?
इस मुकाबले की सबसे बड़ी बात यह रही कि चेन्नई ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की, फिर भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुमकिन नहीं रहा। वह पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर ही रही। दूसरी ओर, गुजरात के पास पहले से ही इतना मजबूत नेट रनरेट और पॉइंट्स थे कि यह हार उन्हें पहले पायदान से नीचे नहीं खिसका सकी।
मैच का स्कोरबोर्ड:
चेन्नई सुपरकिंग्स – 230/5 (20 ओवर)
- डेवोन कॉन्वे – 52 रन
- डेवाल्ड ब्रेविस – 57 रन (23 गेंद)
- आयुष म्हात्रे – 34 रन
- उर्विल पटेल – 37 रन
- रवींद्र जडेजा – 21* रन
- प्रसिद्ध कृष्णा – 2 विकेट
गुजरात टाइटंस – 147 ऑलआउट (18.3 ओवर)
- साई सुदर्शन – 41 रन
- अरशद खान – 20 रन
- नूर अहमद – 3 विकेट
- अंशुल कम्बोज – 3 विकेट
- रवींद्र जडेजा – 2 विकेट
प्लेयर ऑफ द मैच: डेवाल्ड ब्रेविस (CSK)
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/images-7-2.jpg)