July 12, 2025 5:42 AM

आगरा में हाई अलर्ट, ताजमहल से सैन्य क्षेत्र तक सुरक्षा कड़ी, ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध

  • आगरा में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं

आगरा। भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच आगरा में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। देश की सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय धरोहर ताजमहल की सुरक्षा को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई है और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सैन्य ठिकानों के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत

आगरा में एयरफोर्स स्टेशन और मिलिट्री एरिया को विशेष सतर्कता में रखा गया है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कमिश्नरेट मुख्यालय पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में मॉक ड्रिल, पैदल गश्त और इंटेलिजेंस समन्वय पर जोर दिया गया। आदेश दिए गए हैं कि सैन्य क्षेत्र के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

ताजमहल की सुरक्षा पर विशेष फोकस

ताजमहल जैसी विश्वविख्यात धरोहर को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ताज परिसर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पर्यटकों की तलाशी, बैग स्कैनिंग और सिविल ड्रेस में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। साथ ही सभी होटलों को निर्देशित किया गया है कि विदेशी मेहमानों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी जाए।

ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध

आगरा के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा, क्वाडकॉप्टर या किसी भी प्रकार की अनधिकृत उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

किरायेदारों का तत्काल सत्यापन शुरू

शहर के भीतर गुप्त निगरानी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और किरायेदारों के पुलिस सत्यापन का काम तेज़ कर दिया गया है। होटल, धर्मशालाओं, हॉस्टल और रेंटल हाउस में ठहरने वालों की जांच चल रही है।

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त

सुरक्षा कारणों से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। हर थाने को आदेश मिला है कि मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च की रिहर्सल की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा

समीक्षा बैठक में एडीसीपी आदित्य, डीसीपी अतुल शर्मा, डीसीपी सैयद अली अब्बास और एसीपी विनायक भोसले भी मौजूद रहे। बैठक में निर्देश दिया गया कि सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए और निगरानी को 24×7 आधार पर सख्त किया जाए।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram